Home राजनीति महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलेट ट्रेन में किया सफर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलेट ट्रेन में किया सफर

22
0
Spread the love

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस राजकीय अतिथि के रूप में जापाना के दौरे पर हैं। पांच दिनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। फडणवीस ने जापान के मजबूत सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की।जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि जापानियों से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

इनका सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचा बेहद मजबूत है। जापान के नागरिक धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ हर नियमों का पालन करते हैं, जो देखने में काफी दिलचस्प है। यहां नियम है फिर चाहे वह लेन हो, प्लेटफॉर्म हो या फिर टिकट काउंटर हर जगर लोग कतारों में हैं।फडणवीस ने आगे कहा कि अब महाराष्ट्र का बुनियादी ढांचा भी विश्व स्तरीय हो रहा है।

हमें नियमों को अपनाना होगा। इसके लिए व्यवहार में परिवर्तन करना होगा। डिप्टी सीएम ने टोक्यो से क्योटो तक जापान की विश्व प्रसिद्ध बुलेट ट्रेन यात्रा भी की। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस दौरान मुझे गति, सटीकता और अनुशासन का अनुभव हुआ। उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है कि जिसकी शुरुआत अच्छी होती है, उसका अंत भी बेहतर होता है।