Home छत्तीसगढ़ विश्व मच्छर दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व मच्छर दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

48
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रविशंकर सत्यार्थी के मार्गदर्शन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों द्वारा मच्छर से होने वाली बीमारियों से ग्रामीणों एवं स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्कूलों में कार्यशाला का आयेाजन भी किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें मच्छर से होने वाली बीमारियों के मलेरिया, डेंगू, फायलेरिया, चिकन गुनिया, जापानी एनसेफ्लास्सि के लक्ष्ण एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया गया कि घर के आसपास पानी न जमा होने देवें, नाली में पानी निकासी लगातार करें, घर की छत और आंगन में सड़े टायर-ट्यूब, मटके एवं प्लॉस्टिक के डिब्बे को नष्ट करें। कूलर की सफाई प्रति सप्ताह करें एवं घर की छत-आंगन में पानी की टंकियों को ढंक कर रखें। शाम के समय घर की खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखें। शरीर को पूरे तरह से ढके वाले कपड़े पहने, सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोये।