राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगातों का सिलसिला जारी है। विधायक श्रीमती छन्नी साहू के प्रयासों से ग्रामीण इलाके में पुलिया और सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपए मिले हैं। ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ व गर्रापार में अलग-अलग निर्माणों के लिए 10-10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ में हाईस्कूल मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख और ग्राम पंचायत गर्रापार में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामीणों को इन निर्माण कार्यों की सख्त आवश्यकता थी। बारिश के दिनों में उन्हें आवाजाही में होने वाली दिक्कतें का अब जल्द ही संपूर्ण निदान हो जाएगा। गांव वालों की मांग पर और उनकी समस्या को देखते हुए पुलिया निर्माण के लिए प्रयासों के बाद ये स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले दिनों ही ग्राम पंचायत रानामटिया के ग्राम तुमड़ीकसा में गाड़ाघाट नाला पर 15 लाख रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इसके पहले भी क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इन स्वीकृतियों पर विधायक छन्नी साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गांवावालों की समस्याएं सुलझाने और उन्हें विकास की श्रृंखला से जोड़ने का सिलसिला इस पंचवर्षीय कार्यकाल के पहले ही दिन से जारी है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर हमारी सरकार ने अब तक की सरकारों की अपेक्षा सबसे तेजी से और सबसे ज्यादा काम किया है। ग्रामीण क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में पहल की गई। उन्होंने कहा कि-हमने नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया है। गांव-गांव चौपाल लगाई ज रही है। आधी रात तक बैठकर हम आपस में चर्चा कर रहे हैं और इससे निकलकर आने वाले विषयों पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल खान, जिला पंचायत सदस्य कांति भण्डारी, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, नरेश शुक्ला, जयपाल यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष देव पंद्रो, ओमप्रकाश पडोती, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, राजू राजपूत, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, प्यारेलाल मंडावी, त्रिलोचन साहू, विजय भरतद्वाज, तामेश्वर खान, युवा कांग्रेस नेता प्रताप घावड़े, विधायक देवारु मालेकर, ठाकुर भवभूति साहू, महेंद साहू, नेपाल सिंग कर्ते, रामसाय उईके, चुरेंद्र, लोकनाथ साहू, दिनेश साहू, चंद्रभान साहू, भवभूति साहू, रामसाय उईके, गौतम चुरेंद्र, लालचंद साहू, चन्द्रभान साहू, शरद चंद्राकर, नरेंद्र साहू, दिनेश ठाकुर, फकीर साहू, लक्ष्मीचंद सांखला, रामाधिन, भागीराम, भवभूति, महेंद्र, जगदीश बघेल, राकेश बारले, रामसाय उईके, गौतम चुरेंद्र, जोहन पटेल, चरण यादव, अशोक, पुनाराम, ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ सरपंच कोतिमा प्रताप धावड़े, ग्राम पटेल हीरसिंग, उपसरपंच गोपीराम, राम प्रसाद साहू, कृष्णा राम, पल्टन राम, राम प्रसाद साहू, रामू, छबिल गजभिये, सुदर्शन, कुंदन साहू एवं जनकपुर निवासी विदेशराम पटेल, हीराराम, द्वारका, जैनलाल, दीनूराम, तुलाराम साहू सहित ग्राम पंचायत गर्रापार बालमुकुंद कुंजाम, उपसरपंच तिजऊराम पडौटी, पंच जगत कोर्राम, अनुप साहू, रामदयाल नेताम, सुमेलाल, अमरौतीन साहू, कमला बाई मंडावी, सेवन बाई पोटा, सतवन बाई चंद्रवंशी, गोकुल, सुरतिया बाई, फिरन बाई व अन्य ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक छन्नी साहू का आभार व्यक्त किया है।