राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण के नव नियुक्त अध्यक्ष भागवत साहू से मुलाकात कर युवा नेता तरुण सिन्हा ने उन्हें नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान दोनों के बीच सांगठनिक और चुनावी चर्चा भी हुई।
नव जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर तरुण सिन्हा ने कहा कि-ये सांगठनिक प्रक्रिया है। नव जिला निर्माण के बाद इसके तहत हाईकमान द्वारा निर्णय लिया गया है। निःसंदेह भागवत साहू की वरिष्ठता और उनके राजनीतिक अनुभव के साथ ही उनकी जमीनी पकड़ का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। वे एक बेहतर विकल्प थे और हाईकमान ने इसलिए ही उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पूरी क्षमता के साथ दोबारा कांग्रेस की सरकार लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार ने राज्य में लोगों का जो भरोसा हासिल किया है वह कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत है और यह फैक्ट अभी से विपक्षियों पर भारी पड़ रहा है। भाजपा के पास कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उस पर लोगों के विश्वास को कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तरह ही इस बार भी कांग्रेस पहले से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।