राजनांदगांव। कांग्रेस नेता अब्दुल कलाम खान ने राजनांदगांव विधानसभा से दावेदारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली को अपना आवेदन सौंपा है। कलाम खान ने कई महत्वपूर्ण सांगठनिक जिम्मेदारियां निभाई है। वे उड़ीसा के अल्पसंख्यक विभाग के एआईसीसी प्रभारी हैं। इसके अलावा उन्होंने नेशनल कोडिनेटर एलडीएम प्रभारी उड़ीसा है, इसके साथ ही पूर्व में अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव व स महामंत्री शहर जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारियों का निर्वहन भी किया। वे पूर्व में बिहार, असम और उत्तर प्रदेश में चुनावों के दौरान प्रचार अभियान में भी शामिल रहे हैं। मौजूदा समय में वे उड़ीसा अल्पसंख्यक विभाग और एलडीएम ओड़िसा के प्रभारी हैं। उनकी दावेदारी पर समर्थकों ने खुशियां जाहिर की है।