Home छत्तीसगढ़ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से रूबरू हो रहे कांग्रेस नेता...

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से रूबरू हो रहे कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा

49
0
Spread the love

राजनांदगांव। युवा कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे लगातार गांवों का दौरा कर लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच भूपेश सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर भी वे चर्चा कर रहे हैं। मौजूदा समय में मॉनसून के असमान्य रहने पर उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए संभावनाओं को टटोला। उन्होंने कहा किए शुरुआत में अतिवृष्टि और अब पानी की कमी से फसल प्रभावित होती दिख रही है। किसानों को मायूस होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि भूपेश सरकार इसके लिए भी समुचित व्यवस्था कर रही है।
भूपेश सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए तरुण सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं। किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषक मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना, स्वास्थ्य योजनाएं सहित मुख्यमंत्री की नई घोषणाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने मछली और लाख पालन को कृषि की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है। इसके साथ ही मेहनतकश निर्माण श्रमिकों को 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन देने की भी घोषणा की है। इन दोनों ही से एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। तरुण सिन्हा की इस पहल को ग्रामीणों का समर्थन भी मिल रहा है।