Home छत्तीसगढ़ सभा में किसान कांग्रेस की हुंकार, अध्यक्ष ने कहा-सीएम भूपेश ने माटीपुत्र...

सभा में किसान कांग्रेस की हुंकार, अध्यक्ष ने कहा-सीएम भूपेश ने माटीपुत्र होने का कर्तव्य निभाया है

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला किसान कांग्रेस डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। हर एक बूथ तक पहुंचने के उद्देश्य के साथ जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू के नेतृत्व में किसान रथ यात्रा, किसान संग गोठबात और किसानों के सम्मान का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों का अच्छा प्रतिसाद मिलने से यात्रा में शामिल नेताओं में भी जोश है।
बीते रविवार को को किसान रथ ने डोंगरगांव विधानसभा के पिपरिया, भंडारपुर, भोथली गाजमर्रा, कल्याणपुर, चिद्दो, अंडी, फक्कीटोला, चौथाना, बरनारा, पनियाजोब, बोरतालाव, कौहापानी, पीटेपानी का भ्रमण किया। जिसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाए किसानों की हितकारी योजना, किसानों को हो रहे लाभ के साथ ही साथ आम नागरिकों को मिल रही सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू और साथी नेताओं ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उन्हें किसान गोठ-बात में शामिल किया। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण किसानों से सरकार की योजनाओं, स्थानीय जरुरतें, सुझाव और अपेक्षाओं पर बातचीत की जा रही है। इस यात्रा के सिलसिले में ही विधानसभा क्षेत्र के पहले बूथ कौहापानी के जंगलों के बीच जाकर किसान कांग्रेस ने नागरिकों से मुलाकात की और सरकार की योजनाओं पर चर्चा की।
यात्रा के दौरान अलग-अलग गांवों में आयोजित सभाओं में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि-ऐ दारी फिर भूपेश के बारी को चरितार्थ किए जाने का समय नजदीक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि-प्रदेश सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग लाभांवित हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की लोक परंपरा, संस्कृति और जीविकोपार्जन के विषय को देशभर में सम्मान दिलाया है। उन्होंने माटीपुत्र होने का कर्तव्य निभाया है। उन्होंने कहा कि-15 सालों में भाजपा सरकार ने जो शोषण किया उससे कांग्रेस सरकार ने हमें उबारा है। किसानों को अब भी याद होगा कि कैसे उस सरकार में हमारे भाई-बंधु आत्महत्या को मजबूर थे, लेकिन अब हालात बदले हैं और भाजपा के कुशासन की जगह अब छत्तीसगढ़िया सरकार ने विकास की जड़ें जमा ली हैं।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमेश्वर वर्मा, बोरतलाव सेक्टर प्रभारी रमेश उईके, किसान जिला किसान कांग्रेस कोषाध्यक्ष टिकम साहू, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू, गौतम वर्मा, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवलाल वर्मा, रामभरोसा साहू, हेमंत साहू, बूथ प्रभारी नरोत्तम कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी रामसागर यादव, छगनलाल वर्मा, थानेश्वर वर्मा, आसाराम नेताम सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।