Home छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के भवन पुनर्निर्माण का भूमिपूजन कल होगा

कायस्थ समाज के भवन पुनर्निर्माण का भूमिपूजन कल होगा

148
0
Spread the love

राजनांदगांव। ज्ञात हो कि कायस्थ सभा, कायस्थ समाज राजनांदगांव के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन लाला (देबू) ने गत 24 जुलाई को सामाजिक सदस्यों सहित महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की, तथा रिद्धि-सिद्धि कालोनी स्थित चित्रांश भवन के पुनर्निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदत्त राशि 20 लाख रूपये के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें उपस्थित होने के लिए आग्रह किया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए वरिष्ठ सदस्य आनंदकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कायस्थ समाज के उक्त आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम के लिए आगामी 26 जुलाई 23, दिन-बुधवार को सुबह 11 बजे का समय सुनिश्चित किया है। उक्त हेतु उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज की ओर से महापौर का हृदय से आभार जताया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन लाला (देबू भैया), वरिष्ठ संरक्षकद्वय कृष्णा श्रीवास्तव (गुरूजी), श्रीमती इंदु देवी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्यगण श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव, राजा श्रीवास्तव, पूर्व कोषाध्यक्ष गणेश लाल श्रीवास्तव (पूर्व कोषाध्यक्ष) प्रकाश श्रीवास्तव (ठेकेदार), राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।