Home छत्तीसगढ़ घर अंदर घुसकर किया था जबरदस्ती दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

घर अंदर घुसकर किया था जबरदस्ती दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

44
0
Spread the love

राजनांदगांव। पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया के अपराध क्रमांक-192/2023 धारा-376 (2) (ढ), 450 भादंवि, 3 (2), (अ) एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रकरण में वर्ष 2021 में आरोपी केमन यादव पिता नोहर राम यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम लालूटोला ओपी चिचोला, जिला-राजनांदगंाव द्वारा पीड़िता के घर अंदर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, जिसके बाद से आरोपी लगातार पीड़िता के साथ उसके घर में 09-10 बार शारीरिक संबंध बनाया, जिसके कारण पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी को शादी करने के लिये पीड़िता द्वारा आग्रह करने पर तुम आदिवासी निच जाति के हो कहकर बोलता था व शादी के लिये मना करता था। इसी दौरान पीड़िता एक बच्ची को जन्म दिया, तब आरोपी शादी का झुठा अश्वासन देकर पीड़िता को अपने घर ले गया। कुछ दिन बाद पीड़िता और बच्ची को घर में छोड़कर कहीं बाहर चला गया। लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला गंभीर होने से प्रकरण की विवेचना प्रभात पटेल एसडीओपी डोंगरगढ़ द्वारा की जा रही थी, जो पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले के दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण के फरार आरोपी केमन यादव पिता नोहर राम याद उम्र 22 साल निवासी ग्राम लालूटोला ओपी चिचोला का पता-तलाश कर आरोपी को 24 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश बघेल, प्रधान आरक्षक संजय चौधरी, घनश्याम वर्मा, मनोहर लाल सिन्हा, आरक्षक लीलाधर, आशीष मानिकपुरी, खेमलाल पंचारी, देवीलाल साहू का विशेष योगदान रहा।