राजनांदगांव। छुरिया क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों ने खरीफ सीजन में बड़ी संख्या में बीमा कराया गया था। यह बीमा किसानों ने सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से व कुछ किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से कराया था, किन्तु जिन किसानों ने सेवा सहकारी समितियों से कराया था उसे ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड नहीं करने के चलते बीमा क्षतिपूर्ति के लाभ से वंचित होना पड़ रहा था। इस मुद्दे को लेकर भर्रीटोला अ, भर्रीटोला ब, किडकाडी, भेजराटोला के किसानों ने लगातार क्षेत्र के सक्रिय भाजपा युवा नेता जगजीत सिंह भाटिया से मिलकर अपनी पीड़ा बताया। इस विषय को लेकर श्री भाटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय को विस्तृत जानकारी दी। उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर अतिशीघ्र प्रधानमंत्री बीमा पोर्टल रि-ओपन कर वंचित किसानों के फॉर्मेट को अपलोड करने की आग्रह की गई थी। उक्त किसानों की पीड़ा को श्री तोमर ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कृषि भवन नई दिल्ली ने 17.07.2023 को एक पत्र डायरेक्टर कृषि विभाग नया रायपुर, छत्तीसगढ के नाम से जारी किया है, उस पत्र अनुसार विभाग ने यह लेख किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 173 गावों के कृषकों का किसी तकनीकी कारणवश विवरण बीमा पोर्टल में अपलोड नहीं हो पाया है, उस विवरण को पुनः अपलोड करने का अवसर देने हेतु 17.07.23 से 25.07.23 तक पोर्टल रि-ओपेन किया जाता है। यह खबर सुनकर क्षेत्र के पीड़ित किसानों के ग्रामों में हर्ष व्याप्त है। किसानों ने भाजपा नेता जगजीत सिंह भाटिया से बम्हनी सोसाइटी में मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।