राजनांदगांव। सोमनी क्षेत्र के ग्राम परमालकसा में माध्यमिक शाला के उच्चतर माध्यमिक शाला में उन्नयन के उपरांत भी कक्षाओं का संचालन न किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामवासियों का कहना है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल का उन्नयन किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा अब भी अधूरी है।
जनपद पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने इसे लेकर जारी बयान में कहा कि-कांग्रेस सरकार का ढोल फटा हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में भर्राशाही चल रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि-मुख्यमंत्री ने स्वयं जिस माध्यमिक शाला का उन्नयन की घोषणा की एक पूरा शैक्षणिक सत्र बीतने के बाद इस नए सत्र में भी वहां कक्षाओं का संचालन भी नहीं शुरु हो सका है।
उन्होंने कहा कि-कांग्रेस सरकार की इस उदासीनता के चलते कई बच्चे हायर सेकेंडरी की शिक्षा से वंचित हो गए, जो पढ़ रहे हैं उन्हें अपने गांव से दूर भरी बारिश-ठंड में सफर कर जाना पड़ता है। बच्चों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यहां लगभग एक करोड़ की लागत से ईमारत खड़ी की गई है।
श्रीमती भंडारी ने बताया कि-वर्ष 2023 में 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम भर्रेगांव में किसान चौपाल के कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए हाईस्कूल परमालकसा को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की घोषणा की थी। विगत 2 माह पूर्व ग्रामीणों ने जन चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है, लेकिन इस विषय में अब तक कोई पहल नहीं की गई है। जपं अध्यक्ष ने कहा कि-यही भूपेश सरकार का विकास है। अगर जल्द से जल्द यहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं का संचालन शुरु नहीं किया गया तो इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा।