Home अन्य कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को माना दोषी….

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को माना दोषी….

64
0
Spread the love

दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता मामले में सभी आरोपियों को दोषी माना है। इन सभी की सजा पर 18 जुलाई को फैसला आएगा। इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय जे दर्डा, उनके बेटे देवेंद्र दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, दो वरिष्ठ लोक सेवक के एस क्रोफा और के सी सामरिया, जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल आदि शामिल हैं। कोर्ट ने उन्हें आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत दोषी ठहराया।