राजनांदगांव। शिक्षा के दम पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। शिक्षा बच्चों के भविष्य गढ़ने में मददगार है। राज्य की भूपेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा व्यवस्था को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने अतरिया बाजार के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में कहीं। शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं उनका मुंह मीठा कराया गया। पूर्व विधायक जंघेल ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया। जंघेल ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति अपने भविष्य को बेहतर कर सकता है। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव में ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता के लिए सरकार ने प्रवेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया। सरकार ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए योजनाओं का क्रियान्वयन किया। इसमें बच्चों को गणवेश, पाठ्य-पुस्तक, सायकल का वितरण, मध्यान्ह भोजन और नवप्रवेशीय बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करना हैं। उन्होंने पालकों को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने बता कही।
श्री जंघेल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा स्तर पर वृद्धि हुई है। इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। वहीं निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य-पुस्तक भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा का है, जो शिक्षित होगा वही आगे बढ़ेगा। इस दौरान वहां की बहुप्रतीक्षित मांग महाविद्यालय की पूरी हुई है। महाविद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि अब बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। शासन ने स्कूलों में सभी सुविधाएं प्रदान की है। इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा, दसमत जंघेल, दिनेश वर्मा, संतोष वर्मा, बलदाऊ जंघेल, पूर्व सरपंच राकेश वर्मा, दिलीप शर्मा, पुरषोत्तम वर्मा, आकाश दीप सिंह गोल्डी, गिरधारी पाल, मुरली वर्मा व अन्य मौजूद रहे।