Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से निगम-मंडल-आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से निगम-मंडल-आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

24
0
Spread the love

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विभिन्न निगम, मंडल और आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। इनमें मुलाकात के दौरान अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय व सदस्य श्री महेश दुबे, श्री नरेन्द्र बोलर, सुश्री आशा पाण्डेय, केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री चित्रकांत श्रीवास, उर्दू अकादमी के सदस्य श्री अब्दुल शाहिद कुरैशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयोग के सदस्य सुश्री ज्योति कश्यप तथा अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार शामिल रहे।