Home Uncategorized भारत में कोरोना के मामले 1000 पार, 7 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामले 1000 पार, 7 लोगों की मौत

8
0
Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया है। पटना के रहने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है। अच्छी बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है।

इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 12 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मरीजों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत है। इनमें अधिकतर केस कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों से सामने आए हैं।

बीते एक सप्ताह में देशभर में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 पहुंच गई है। इस दौरान केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक केस सामने आए हैं। केरल में 335 नए केस मिले, जिससे वहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 430 हो गई।

महाराष्ट्र में 153 और दिल्ली में 99 नए केस दर्ज किए गए। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 104 है। इनके बाद गुजरात में 83, कर्नाटक में 47 और उत्तर प्रदेश में 15 नए केस सामने आए हैं।