Home Uncategorized बीकानेर में दहाड़े पीएम मोदी- अब मोदी की नसों में खून नहीं,...

बीकानेर में दहाड़े पीएम मोदी- अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा

7
0
Spread the love

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पालना में विशाल जनसभा को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाईं।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया। मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गरम रहता है। मोदी की नसों में अब लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है। उन्होंने कहा 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। गोलियां पहलगाम में चलीं लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। भारत ने दो टूक साफ कर दिया है हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता के साथ कहना चाहता हूं, ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, यही नया भारत है। मोदी बोले, यह शोध और प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है।

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया। हमला पहलगाम में हुआ, लेकिन वहां चली गोलियों ने 1.4 अरब भारतीयों के दिलों को छलनी कर दिया। एक स्वर में एकजुट होकर हर भारतीय ने आतंकवाद को खत्म करने और कल्पना से परे सजा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह भारतीय सशस्त्र बलों के साहस के कारण है कि हम आज मजबूत हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेवाओं को खुली छूट दी और साथ में तीनों सेवाओं ने एक ऐसी रणनीति तैयार की जो इतनी प्रभावशाली थी कि इसने पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए मजबूर कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि यह संयोग ही है कि पांच साल पहले, भारत के द्वारा बालाकोट हवाई हमले के बाद, मेरी पहली सार्वजनिक रैली यहीं राजस्थान में सीमा पर हुई थी, अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद, एक बार फिर, मेरी पहली रैली इसी वीर भूमि पर, राजस्थान की सीमा पर, बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।