Home Uncategorized चुलगहन में शादी में पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, दिया आशीर्वाद

चुलगहन में शादी में पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, दिया आशीर्वाद

387
0
Spread the love

पाटन । पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के प्रवास पर रहे। इस दौरान ग्राम चुलगहान में विवाह समारोह में शामिल हुए। यह समारोह पूर्व सरपंच नीरा पुलस्त्य कुमार साहू के परिवार में आयोजित था। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रवास के दौरान ग्राम चुलगहन में विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विवाह समारोह में उपस्थित होकर पूर्व सरपंच की बेटी पूनम साहू को आशीर्वाद प्रदान किया। शुक्रवार को दोपहर 01 बजे पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला चुलगहन पहुंचा। मुख्यमंत्री के साथ शादी समारोह में उनके ओएसडी आशीष वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, स्थानीय में रमेश साहू, गणेश राम साहू, दुकालू निषाद, मानसिंह साहू, उपस्थित रहे।