Home Uncategorized पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3 हजार 800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे...

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3 हजार 800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

11
0
Spread the love

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50 हजार से अधिक लोग रहेंगे। इनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे।

पीएम मोदी आज राजातालाब-मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल,रामनगर पुलिस बैरक,कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। पीएम बाबतपुर के पास एनएच -31 अंडर पास टनल,यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम कुल 3800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।