Home Uncategorized कलेक्टर दीपक सोनी ने की 5 वीं और 8 वीं की केंद्रीकृत...

कलेक्टर दीपक सोनी ने की 5 वीं और 8 वीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजन की समीक्षा, समय पर सभी तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश।

11
0
Spread the love

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी ने आगामी 17 मार्च 2025 से शुरू हो रहे  कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सुचारु रुप से परीक्षा आयोजन हेतु संकुल  प्रचार्यों को प्रश्न पत्रों  का वितरण, थानो में सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केंद्रों में वितरण, वापसी, उड़नदस्ता टीम गठन एवं मूल्यांकन की कार्यवाही के लिए तैयरी समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही होने पर सम्बंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक पर कार्यवाही होगी।

कलेक्टर ने कहा कि प्रश्न पत्रों को थाने तक लें जाने के लिए रूट निर्धारित करें एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात हो। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में भृत्य की भी ड्यूटी लगाएं। उड़न्दास्ता दल प्रातः 6 बजे से ही सक्रिय होकर क्षेत्र में भ्रमण करें। संकुल प्राचार्य संकुल अंतर्गत वहाट्स एप्प ग्रुप बनाकर मॉनिटरिंग करें। बताया गया कि 5 वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजन करीब 14 वर्ष बाद पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। परीक्षा की गोपनीय सामग्री 11 मार्च 2025 को रायपुर से बलौदाबाजार पहुंचेगी, जिसे पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहीं से 12 मार्च 2025 को गोपनीय सामग्री का वितरण संकुल प्रचार्यों को किया जाएगा जिसे करीब 16 बसों के द्वारा समबंधित थानो तक सुरक्षित पहुँचाया जाएगा।  5वीं और 8वीं की परीक्षा 17 मार्च 2025 से शुरू होगी। 5 वीं की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा 8 वीं की परीक्षा प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक आयोजित होगी। 5वीं में 888 शासकीय स्कूल के 19036 एवं 200 आशासकीय स्कूल के 4519 परीक्षार्थी तथा 8वीं में 466 शासकीय स्कूल के 19170 एवं 152 अशासकीय स्कूल के 4093 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह 5 वीं एवं 8वीं में कुल 46818 परिक्षर्थी शामिल होंगे। 5 वीं के लिए 1088 एवं 8वीं के लिए 618 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। मूल्यांकन क़ा कार्य विकासखंड मुख्यालयों में 15 अप्रैल 2025  तक पूर्ण कराना होगा।

बैठक में डीईओ हिमांशु भारती, जिला समन्वयक एम. एल. ब्राह्मने सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे तथा संकुल प्राचार्य ऑनलाइन जुड़े थे।