Home राजनीति कड़ी एंटी-इनकम्बेंसी वाली सीटों पर केजरीवाल का खासा फोकस……………रोज तीन रैलियां कर...

कड़ी एंटी-इनकम्बेंसी वाली सीटों पर केजरीवाल का खासा फोकस……………रोज तीन रैलियां कर रहे 

6
0
Spread the love

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली चुनाव में रोज तीन रैलियां कर रहे हैं। बीते शाम को उन्होंने हरि नगर के घंटा चौक पर एक रैली को संबोधित किया। यहां महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। रैली के मंच के पीछे सफेद झंडों पर लाल बैट का निशान लहराता दिखा। ये झंडे आप की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो के विद्रोह को दिखा रहे थे।   
रैली खत्म होते ही साफ हो गया कि आखिर हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में आप को केजरीवाल के बूस्टर डोज की जरूरत क्यों पड़ी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पार्टी के आंतरिक सर्वे में ढिल्लो और उनके परिवार के खिलाफ कड़ी एंटी-इनकम्बेंसी निकलकर सामने आई। इसकारण आप ने ढिल्लो की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दे दिया। 
केजरीवाल ने कहा, सेतिया के पास मेरा डायरेक्ट नंबर है। वे आपकी समस्या मुझसे सीधे साझा करने और हल करने का काम करने वाले है। उन्होंने कहा, आप दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद केजरीवाल ने मादीपुर में राखी बिड़लान और राजौरी गार्डन में धनवती चंदेला के लिए भी रैलियां कीं।   
गौरतलब है कि राखी को मंगोलपुरी से मादीपुर शिफ्ट किया गया है, क्योंकि मंगोलपुरी में एंटी-इनकम्बेंसी और उनके अनुकूल माहौल नहीं था। वहीं, मादीपुर में उनके विपक्षी उनके खिलाफ उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताकर प्रचार कर रहे हैं। राजौरी गार्डन में आप का सामना बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा से है। सिरसा बीजेपी के प्रमुख सिख चेहरों में से एक हैं और 2017 से 2020 के बीच दिल्ली के सबसे अमीर विधायक भी थे। उन्होंने 2017 उपचुनाव में आप को हराया था।  आप के शीर्ष सूत्रों के अनुसार पार्टी ने रणनीति बनाई है कि केजरीवाल की रैलियां और जनसभाएं ऐसी सीटों पर हों जहां जीत सुनिश्चित की जा सके या जहां जीत का मार्जिन बहुत कम है। ऐसी सीटों की संख्या 18 से 21 के बीच हो सकती है। दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद इस हफ्ते से केजरीवाल ने अपनी जनसभाएं शुरू की हैं। वे हर रोज तीन सभाएं या स्ट्रीट मीटिंग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने पटपड़गंज, त्रिलोकपुरी, आदर्श नगर और विश्वास नगर जैसी सीटों पर जनसभाएं की हैं। 
जहां विश्वास नगर बीजेपी का गढ़ रहा है और इस सीट पर जीतने की कोशिश की जा रही है, वहीं पटपड़गंज में पार्टी अवध ओझा के जरिए सीट हासिल करना चाहती है। त्रिलोकपुरी में आप ने मौजूदा विधायक को बदलकर अंजना पर्चा को उतारा है और आदर्श नगर में जीत का मार्जिन बढ़ाने का लक्ष्य है। आने वाले दिनों में केजरीवाल दक्षिण दिल्ली के देवली और पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में रैलियां करने वाले है। बता दें कि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं।