Home राजनीति दिल्ली चुनाव में सीएम योगी का दांव पड़ा उल्टा  

दिल्ली चुनाव में सीएम योगी का दांव पड़ा उल्टा  

7
0
Spread the love

कानून व्यवस्था पर केजरीवाल ने कहा- मैं योगी जी की बात से सहमत  

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली की, जिसमें उन्होंने दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को जोर-शोर से उठाया। इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ भी की और उन्हें याद भी दिलाया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र के हाथ में है और इसके लिए उन्हें आप सरकार को नहीं बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गाइड करना चाहिए, क्योंकि जो वो करेंगे वहीं होगा। ऐसे में लोग तो यही कह रहे हैं कि सीएम योगी का दांव उनकी अपनी पार्टी भाजपा के लिए उल्टा पड़ गया है।  दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कहा, उससे मैं सहमत हूं। केजरीवाल ने आगे कहा, कि दिल्ली की जनता भी इस मुद्दे पर उनसे बिल्कुल ही सहमत है। उन्होंने बहुत ही अच्छा मुद्दा उठाया। इसी के साथ केजरीवाल ने सीएम योगी से मांग करते हुए कहा, कि वो अमित शाह को कानून व्यवस्था के मामले में  गाइड करें और उन्हें बैठाकर समझाएं। 
यहां बताते चलें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर एक रैली को संबोधित किया था। अपने संबोधन में सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर खूब निशाना साधा और इसी दौरान उन्होंने दिल्ली बिगड़ी कानून व्यवस्था मामले को भी उठाया था। बस यही बात है कि अब केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में जहां सीएम योगी की कानून व्यवस्था वाली बात का समर्थन किया वहीं उन्होंने याद दिलाया कि इसकी जिम्मेदारी केंद्र के पास है न कि आप सरकार के पास। उन्होंने कहा, कल सीएम योगी जी ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उनकी बात से मैं भी सौ फीसद सहमत हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर घूम रहे ऐसे गैंगस्टरों के कुल 11 ग्रुप बन गए हैं। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। योगी जी इस पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह का गाइड करें तो बेहतर होगा।