Home Uncategorized छत्तीसगढ कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर...

छत्तीसगढ कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा : भारत सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दी गई जानकारी

86
0
Spread the love

बेहतर वैक्सीन प्रबंधन से राज्य में वैैक्सीन वेस्टेज एक प्रतिशत से भी कम

रायपुर 26 मई 2021छत्तीसगढ राज्य कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा कल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान पूरे देश में दूसरा है जबकि फ्रंटलाइन वर्कर के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह भी बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण करने वालेें बडेे राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थाऩ दूसरा है। पूरे देश में लद्दाख त्रिपुरा,सिक्किम,लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है। इसके साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण करने में छत्तीसगढ़ पहले पांच राज्यों में शामिल है। दमन दीव ,दादरा नगर हवेली, दिल्ली ,हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में वैक्सीन के कुशल प्रबंधन,प्रोटोकाल के सही तरीके से पालन एव नियमित पर्यवेक्षण से ही राज्य को प्राप्त हो रही वैक्सीन का पूरा- पूरा उपयोग नागरिकों के टीकाकरण में किया जा रहा है। इसलिए यहां वैैक्सीन वेस्टेज भी न्यूनतम है। भारत सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन में केवल 0.81प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन में 0.63 प्रतिशतत ही वैक्सीन वेस्टेज रहा है। भारत सरकार ने 21 मई को वीडियोकान्फ्रेंन्सिग में बताया था कि छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन का क्रमशः 8.5 और 50.2 प्रतिशत वेस्टेज हुआ है जो कि सही तथ्य नही है। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ आलोक शुक्ला ने उसी दिन स्वास्थ्य सचिव ,भारत सरकार को पत्र के जरिए पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था और तदनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय केे आंकड़ों को अद्यतन करने का अनुरोध किया गया था। जिसके अनुसार राज्य को भारत सरकार से 6840210 डोज मिली जिसमें 6167632 लोगों का टीकाकरण किया गया और 55608 डोज वेस्ट हुई जो कि कुल 0.81 प्रतिशत ही है। राज्य सरकार को 18 -.44 आयुवर्ग के लिए 797110 डोज मिली और 666101 का टीकाकरण हुआ और 5039 डोज वेस्ट हुई जो कुल 0.63 प्रतिशत है । राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि प्राप्त वैक्सीन का पूरा उपयोग हो और वैक्सीन वेस्टेज कम से कम हो।