Home विदेश इटली के रोम से ढाका जा रहे विमान को मिली बम से...

इटली के रोम से ढाका जा रहे विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी

5
0
Spread the love

ढाका (बांग्लादेश)। इटली के रोम से ढाका जा रहे बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान में बम की धमकी दी गई है। ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक अज्ञात नंबर से कॉल करके इस धमकी के बारे में सूचित किया गया।

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन कमरुल इस्लाम ने पत्रकारों से मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि रोम से ढाका जा रहे विमान BG-356 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे पर सुबह 9:20 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार 250 यात्रियों और 13 क्रू सदस्यों को विमान से निकालकर टर्मिनल पर लाया गया।