Home राजनीति इंडिया गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला ने कहा- न कोई नेतृत्व न कोई...

इंडिया गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला ने कहा- न कोई नेतृत्व न कोई एजेंडा, आगे साथ रहेंगे या नहीं? कोई स्पष्टता नहीं… तो इसे बंद करिए

6
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली में इंडिया अलायंस के घटक दलों आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने से राजनीतिक गलियारों में दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें हैं। इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने दिल्ली में भाजपा के खिलाफ लड़ रहे दलों को सलाह दी कि भाजपा से सबसे बेहतर तरीके से कैसे लड़ा जाए, इसका फैसला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और वहां मैदान में उतरने वाली पार्टियों को करना चाहिए। आप को पिछले दो लगातार चुनावों में सफलता मिली थी। हमें इंतजार करना होगा कि इस बार दिल्ली की जनता क्या फैसला लेती है। 

इस दौरान उनसे एक और सवाल पूछा गया कि राजद के एक नेता ने कहा है कि इंडिया अलायंस लोकसभा के लिए है। इसका जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक ​​मुझे याद है, इस पर कोई समय सीमा नहीं रखी गई थी दिल्ली चुनाव के बाद इंडिया अलायंस के साथियों को बुलाकर ये बातें स्पष्ट करनी चाहिए। अगर ये सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे बंद कर दीजिए, फिर हम अपना काम अलग-अलग करेंगे। अगर लोकसभा चुनाव के बाद ये विधानसभा के लिए भी है तो हमें मिलकर काम करना होगा।