Home Uncategorized विधायक विक्रम मंडावी ने कहा धन्यवाद सीएम,

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा धन्यवाद सीएम,

353
0
Spread the love

विधायक के पहल से अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा नगद भुगतान

जिले के 41 हज़ार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक होंगे लाभान्वित,28 समितियों के 517 फड़ों में तोड़े जा रहे है तेंदूपत्ता।

बीजापुर-तेंदूपत्ता को हरा सोना या ग्रीन गोल्ड यूँ ही नहीं कहा जाता है अमूमन मई के प्रथम सप्ताह में तोड़े जाने वाला यह वनोपज उन्नत क़िस्म का होने के कारण इसकी माँग देश विदेश में बड़े पैमाने पर होती है यही कारण है कि इसके क़ीमतों को लेकर अंचल के लोग हमेशा मूल्य वृद्धि की माँग करते रहे है।अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गये वादे को पुरा करते हुए छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने तेंदूपत्ता के दरों में वृद्धि कर चार हज़ार रुपए प्रति मानक बोरी कर दिया है।इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों में भुगतान की समस्या भी बनी रहती है इसका एक कारण बैंकिंग प्रणाली है ज़िला मुख्यालय बीजापुर में बैंकिंग व्यवस्था तो है पर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बैंकों से दूर है जिसके कारण हितग्राहियों में भुगतान को लेकर संशय बना रहता है,इसीलिए हितग्राही तेंदूपत्ता संग्रहण के अलावा मनरेगा के भुगतान को भी नगदी करने की माँग शासन प्रशासन से करते रहे है।जिसे देखते हुए अंचल के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बीते 12 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा को पत्र लिखकर तेंदूपत्ता हितग्राहियों को नगद भुगतान किए जाने के सम्बंध में माँग रखी थी, विक्रम मंडावी ने पत्र में कोविड-19 व बैंकिंग व्यवस्था से होने वाली समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक लिखा है, जिसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार ने तेंदूपत्ता हितग्राहियों को नगद भुगतान करने का निर्णय ले लिया और 12 मई को ही देर शाम होते होते इस आशय का एक पत्र मंत्रालय ने जारी करते हुए बीजापुर सहित दन्तेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर ज़िलों के तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं को नगद भुगतान किए जाने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता का नगद भुगतान होगा।
अंचल के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं उद्योग मंत्री कवासी लकमा का जिले वासियो की ओर से आभार किया है। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “ प्रदेश सरकार के इस निर्णय से बीजापुर जिले के 28 समितियों के 517 फड़ों में तेंदूपत्ता तोड़े जाने वाले 41125 संग्राहकों को नगद भुगतान का सीधा लाभ मिलेगा। प्रति मानक बोरा 4000 रुपए की दर से वर्ष 2021 के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य 80500 मानक बोरा निर्धारित किया गया है।