Home राजनीति आज विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रभारी मंत्री...

आज विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रभारी मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

6
0
Spread the love

मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने लटेरी में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के प्रवास के मद्देनजर किए जाने वाली व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया। इससे पहले प्रभारी मंत्री लखन पटेल का शमशाबाद की ग्राम पंचायत नहरयाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। यहां प्रभारी मंत्री ने पेयजल आपूर्ति के लिए क्रियान्वित नलजल योजना के कार्यों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के कार्यक्रम के अनुसार शनिवार चार जनवरी की दोपहर 12.30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से प्रस्थान कर विदिशा जिले के लटेरी में बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव लटेरी प्रवास के दौरान मेला ग्राउंड परिसर के पीछे आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों की लागत के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण उपरांत 3.05 बजे लटेरी के हेलीपैड स्थल से प्रस्थान कर 3.35 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव शनिवार चार जनवरी को लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डाॅ यादव लटेरी के मेला ग्राउंड परिसर के पीछे आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 131.9751 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। सिरोंज और लटेरी अनुभाग क्षेत्र में जिन विभागों के करोड़ों की लागत से भूमि पूजन और लोकार्पण होने जा रहे हैं, उनमें नगर पालिका परिषद के 20.6217 करोड़, जनपद पंचायत के 6.6352 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के 9.4179 करोड़, पीएम जेएसवाय के 7.0311 करोड़, लोक निर्माण विभाग के 24.8112 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 15.7288 करोड़, शिक्षा विभाग के 38.8000 करोड़, राजस्व विभाग के 7.3200 करोड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 1.1604 करोड़ और महिला एवं बाल विकास विभाग के 0.4488 करोड़ की लागत के कार्य शामिल हैं।