Home देश बेंगलुरु पुलिस का आदेश, नए साल के जश्न में सार्वजनिक स्थानों पर...

बेंगलुरु पुलिस का आदेश, नए साल के जश्न में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी और सीटी बजाने पर प्रतिबंध

12
0
Spread the love

बेंगलुरु पुलिस ने नये साल के जश्न के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं पुलिस ने सीटी बजाने पर भी बैन लगा दिया है।

नये साल का जश्न मनाने के लिए पूरा बेंगलुरु सज रहा है। सरकार और पुलिस सुऱक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। एमजी रोड पर हर साल नये साल के सेलीब्रेशन में शामिल होने के लिए लाखों लोग जुटते हैं। यहां पुलिस के 2000 जवानों की तैनाती की गई है।

विशेष लाइटिंग की व्यवस्था
ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, इंदिरानगर, एचएसआर लेआउट और कोरमंगला में स्पेशल लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कोरमंगला में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1000 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है। संवेदनशील इलाकों में 150 सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं। एमजी रोड से मेट्रो और बस सर्विस को रात 2 बजे तक के लिए चालू रखा जाएगा। लेकिन सभी फ्लाईओवर बंद रहेंगे।

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा। हर मेट्रो कोच में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए रानी चेन्नम्मा स्पेशल स्क्वाड को तैनात किया जाएगा। वॉचटावर बना लिए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है। पिछले साल बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने नये साल के मौके पर एक अभियान चलाकर शराब के नशे में बाइक चलाने वाले 330 लोगों को पकड़ा था।

2017 की घटना नहीं भूला शहर
2017 में बेंगलुरु में नये साल का जश्न उस वक्त फीका पड़ गया था, जब एमजी रोड पर कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। यहां तक कि पुलिसकर्मियों को हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी थी।