Home देश रेवाड़ी में बैंक डकैती की नाकाम कोशिश, चोर एटीएम की जगह ले...

रेवाड़ी में बैंक डकैती की नाकाम कोशिश, चोर एटीएम की जगह ले गए पासबुक प्रिंटिंग मशीन

6
0
Spread the love

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चोरी और धोखाधड़ी में भी दिमाग की जरूरत पड़ती है। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा  के  रेवाड़ी जिले से सामने आया है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक स्थानीय बैंक में डकैती की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम साबित हुई। दरअसल, चोरों ने बैंक से एटीएम मशीन चुराने की कोशिश की लेकिन ज्ञान न होने की वजह से वो पासबुक प्रिंटिंग मशीन चुरा लाए।

यह घटना शनिवार रात कोसली कस्बे में हुई, जहां अपराधियों ने पैसे या कीमती सामान चुराने के इरादे से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंध लगाई। हालांकि, जब मशीन लेकर चोर अपने ठिकाने पर पहुंचे तो पता चला ये  पासबुक प्रिंटिंग मशीन है। चोरों को मशीन से कुछ  कागज, प्रिंटर, बैटरी और अन्य विविध उपकरण मिले।

चोरों ने  स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की
दरअसल, जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो ये जानकारी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने खिड़की की ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे। निराश होकर चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर उन्हें निष्क्रिय करने के बाद तीन प्रिंटर, चार बैटरियां और डीवीआर चुरा लिया।

अगली सुबह स्थानीय ग्रामीणों को चोरी का पता चला, जिन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने तब से मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान में जुट गए। इसके बाद पुलिस ने बैंक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया।