Home छत्तीसगढ़ आकांक्षी जिले में विकास की गति हुई तेज: केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया...

आकांक्षी जिले में विकास की गति हुई तेज: केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल

10
0
Spread the love

रायपुर, बीजापुर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक
केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजापुर जैसे माओवाद प्रभावित क्षेत्र में शासन के योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है जिससे अब यह जिला विकास की ओर अग्रसर है। वे आज बीजापुर जिले में केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना, वयो योजना की जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कर बुजुर्गों को मिलने वाली डिवाइस प्रदाय कर बुजुर्गाे के जीवन स्तर को और भी सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और आय के क्षेत्र में सुधार, बुनियादि ढांचे का विकास, कृषि, उद्योग, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओ के प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी, एनिमिया, सिकलीन, स्क्रीनिंग, टीबी के चिन्हाकिंत मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादक संगठनो को सक्रिय किया जाए। पशुपालकों के पशुओ का टीकाकरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों के संचालन की जानकारी ली।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से नागरिक सुविधाओं का विस्तार अब तेजी से हो रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत जमीनी स्तर पर शासन के योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। वहीं जिला स्तर पर किए जा रहे अभिनव पहल के तहत सेन्ट्रल लाईब्रेरी, गारमेंट, फैक्ट्री सहित स्कूल वेंडे वर्राट पंडूम, नियद नेल्लानार, के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में बस सुविधा का विकास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति एवं नक्सल ऑपरेशन की जानकारी से अवगत कराया।
सेन्ट्रल लाईब्रेरी का किया अवलोकन
केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल नवनिर्मित सेन्ट्रल लाईब्रेरी का अवलोकन किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि सेन्ट्रल लाईब्रेरी को न्यू एज लर्निंग सेंटर के रूप में डेव्हलप किया जा रहा है। यहां मॉडर्न टेक्नोलॉजी जैसे वीआर सेट, अत्याधुनिक कम्प्यूटर, टेलीस्कोप, लेक्सा एवं विभिन्न प्रकार के माईन्ड गेम्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां गेमिंग जोन सहित टेलिस्कोप एवं बच्चों के मनोरंजन के साधन मौजूद हैं।