Home छत्तीसगढ़ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर एसीएस मनोज पिंगुआ ने लिया आईटीएमएस प्रोजेक्ट...

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर एसीएस मनोज पिंगुआ ने लिया आईटीएमएस प्रोजेक्ट का जायजा

9
0
Spread the love

बिलासपुर । छ.ग शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कलेक्टर अवनीश शरण के साथ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मुआयना कर सेंटर और आईटीएमएस की पूरी कार्यप्रणाली व संचालन को देखा। इस दौरान एसीएस श्री पिंगुआ ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे स्क्रीन के ज़रिए पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। एसीएस मनोज पिंगुआ ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बेहतर उपयोगी बताते हुए कार्यप्रणाली की सराहना की,उन्होने कहा की यह सेंटर स्मार्ट बनते शहर और प्रशासन की पहचान है। 
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संचालन की पूरी प्रक्रिया को एमडी अमित कुमार ने विस्तार से बताया। इस दौरान एसीएस श्री पिंगुआ को अब तक ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर चालान और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए सेंटर के उपयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान एसीएस श्री पिंगुआ ने चौक में लगे विशेष प्रकार के कैमरों को मूवमेंट कराने को कहा,जिस पर विशेषज्ञों ने कैमरों को चारों तरफ घुमाकर दिखाया। एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ ने आपातकालीन स्थिति और बड़ अवसरों पर इस व्यवस्था का और भी बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। एसीएस श्री पिंगुआ ने आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने संचालित मिशन 90 प्रोजेक्ट की भी सराहना की। इसके अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग को भी एसीएस ने देखा। आज निरीक्षण में एमडी अमित कुमार,जिपं सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम पीयूष तिवारी, जीएम आईटी श्री वाय. श्रीनिवास और स्मार्ट सिटी की टीम उपस्थित रही।

मिशन 90 है अभिनव पहल 
जिले में शिक्षा और परिणाम का स्तर सुधारने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा किए जा रहे प्रयास के तहत मिशन 90 शुरू किया गया है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत टीम द्वारा एक एप तैयार किया गया है,जिसका नाम मिशन 90 रखा गया है। इस एप में जिले के सभी स्कूल,शिक्षक और छात्रों का डाटा अपलोड किया गया है,जिसके ज़रिए शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का विश्लेषण किया जा रहा। इसके अलावा सालभर में स्कूलों में होने वाली गतिविधियों को भी इसमें शामिल किया गया है। स्कूलों में होने वाले यूनिट टेस्ट,तिमाही,छमाही,प्री बोर्ड और अंतिम परीक्षा के परिणाम इसमें फीड किए जाएंगे,जिसके बाद विश्लेषण के आधार पर कमजोर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल,शिक्षक और छात्रों का डाटा उपलब्ध होने पर बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस सत्र से प्रारंभ किए गए इस एप में यूनिट टेस्ट के परिणाम फीड किए गए है। एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए आने वाले समय के लिए इसे मील का पत्थर बताया।

स्ट्रीट लाइट की भी शुरू होगी मॉनिटरिंग 
एमडी अमित कुमार ने एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ को जानकारी देते हुए बताया की आने वाले समय में इस कमांड सेंटर से हम शहर के सभी स्ट्रीट लाइटों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके लिए एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में स्ट्रीट लाइट खराब या बंद होने पर रात में मॉनिटरिंग करने निकली कर्मचारियों की टीम नोट करती है फिर सुबह दूसरी टीम उसे ठीक करती है। एप के जरिए मॉनिटरिंग करने से उसमें फीड डाटा के आधार पर खराब लाइट में मार्क कर दिया जाएगा,जिससे दूसरी टीम उसे तुरंत देख सकेगी। इससे सुधार की प्रक्रिया बेहतर होगी।