Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने श्रद्वेय कुशाभाऊ ठाकरे जी व स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

6
0
Spread the love

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी श्रद्वेय कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन कर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन को गढ़ने में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं श्री सुंदरलाल पटवा जी अमूल्य योगदान रहा है। श्रद्धेय ठाकरे जी व पटवा जी का पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उनके दिखाए गए रास्तों पर चलकर हम प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे जी का हर घर परिवार था और प्रदेश में संगठन गढ़ने में उनकी भूमिका अहम रही। प्रदेश में कांग्रेस के षड्यंत्रों का विरोध कर पटवा जी ने पार्टी को खड़ा किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय ठाकरे जी ने पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मध्यप्रदेश को भाजपा का अभेद किला बनाने में स्वर्गीय पटवा जी की महती भूमिका है। 

श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने मध्यप्रदेश को आदर्श संगठन बनाया। श्रद्धेय ठाकरे जी ने अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया है। भाजपा का आज जो स्वरूप है, उसके मूल में ठाकरे जी एवं स्वर्गीय पटवा जी है। स्वर्गीय पटवा जी ने अपने-आपको खपाकर पार्टी को निरंतर बढ़ाने का काम किया। 

ठाकरे जी को याद कर अलग प्रकार का चित्र सामने आता है- डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का स्मरण करते ही अलग प्रकार का चित्र सामने आ जाता है। देश की आजादी के पहले से देश और राजनीति की धारा कैसी हो और समाज के लोग राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर देश को कैसे आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें, इसके लिए घर-घर जाकर संपर्क कर जागरूकता लाने का काम किया। इसलिए हर घर को ठाकरे जी का घर कहा जाता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की धरती पर प्रचारकों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, उसमें श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई प्रयोग किए जिसे पार्टी ने देशभर में लागू किया। 

श्रद्धेय ठाकरे जी व पटवा जी के आदर्शों पर चल रही सरकार 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और हमारा सौभाग्य रहा कि हमें श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा जी जैसे लोगों का नेतृत्व मिला, जिन्होंने प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सबके सामने मिसाल पेश की। आज हमारी सरकार उनके आदर्शों को अपनाकर प्रदेश को लगातार विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिनको पार्टी का टिकट मिला वो अपना काम करें, जिन्हें नहीं मिला उन्हें साथ मे लेकर काम करना यह काम ठाकरे जी और पटवा जी ने करके दिखाया। श्रद्वेय ठाकरे जी, श्रद्वेय सुंदरलाल पटवा जी का जीवन प्रेरणादायक है। 

ठाकरे जी ने संपूर्ण जीवन राष्ट्रवादी विचारों को समर्पित किया- श्री विष्णुदत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्रद्वेय ठाकरे जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रवादी विचार के लिए समर्पित किया। एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में उनके त्याग, तपस्या उनके कार्य पद्धति के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का संगठन गुणवत्तापूर्ण और आदर्श संगठन बना है। हमारा संगठन आत्मनिर्भर होकर चले इसके लिए स्व. ठाकरे जी ने आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की, जिसमें कार्यकर्ताओं का सहयोग संगठन को प्राप्त हुआ और कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति समर्पण का भाव जागृत हुआ। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ठाकरे जी ने अपने जीवन को खपा कर संगठन को खड़ा करने का काम किया और पूरे मध्यप्रदेश सहित देश में कार्यकर्ताओं की श्रृंखला खड़ी करने का कार्य किया है। श्रद्धेय ठाकरे जी ने अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया है। भाजपा का आज जो स्वरूप दिख रहा है, उसके मूल में ठाकरे जी ही हैं।

– मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन को गढ़ने में श्रद्धेय ठाकरे जी का अमूल्य योगदान
– स्वर्गीय पटवा जी ने कांग्रेस के षड्यंत्रों का विरोध कर पार्टी को आगे बढ़ाया
– डॉ.मोहन यादव
– श्रद्धेय ठाकरे जी ने पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया
– मध्यप्रदेश को भाजपा का अभेद किला बनाने में स्वर्गीय पटवा जी की महती भूमिका  
– श्री विष्णुदत्त शर्मा

पटवा जी ने अपना जीवन खपाकर पार्टी को खड़ा किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुन्दरलाल पटवा जी ने पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ा परिश्रम किया। स्व. पटवा जी ने पार्टी को मास ऑर्गनाइजेशन बनाने के लिए दिन-रात परिश्रम किया। वे पार्टी की उस पीढ़ी के सदस्य थे, जिसने अपने-आपको खपाकर काम किया। वह कुशल प्रशासक और अद्भुत वक्ता थे। उन्होंने जो काम और जो आदर्श स्थापित किए है आज हम सब कार्यकर्ता उन आदर्शों को अपने जीवन में लाने का प्रयास करते हुए भारतीय जनता पार्टी के संगठन को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे