Home देश गुरु रहमान को BPSC आंदोलन में छात्रों को उकसाने के आरोप में...

गुरु रहमान को BPSC आंदोलन में छात्रों को उकसाने के आरोप में नोटिस

8
0
Spread the love

पटना: बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान सर बड़ी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. BPSC छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रशासन ने गुरु रहमान सर को नोटिस भेजा है. उन पर छात्रों को उकसाने का लगाया गया है. प्रशासन ने उनको गर्दनीबाग थाना में सबूतों के साथ पहुंचने का नोटिस भेजा है. साक्ष्य नहीं देने पर गुरु रहमान के खिलाफ कार्रवाई होगी. BNSS की धारा 94 के आधार पर कार्रवाई का नोटिस मिला है. नोटिस में लिखा गया है कि 28 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना में पहुंचकर साक्ष्य प्रस्तुत करें. अगर गुरु रहमान साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि BPSC की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर खान सर को विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल, 27 दिसंबर को खान सर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें वहां छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. जिसके बाद वो धरना स्थल से उल्टे पांव ही लौट गए. प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि खान सर BPSC अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हाईजैक करने आए थे. पिछले 4-5 दिनों से वो गायब थे. उन्हें जब सरकार के विरोध में बोलने को कहा गया तो वो यहां से भाग निकले.

प्रदर्शनकारियों ने गुरु रहमान सर पर भी अभ्यर्थियों को राजनीतिक मोड़ देने और इस हाईजैक करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि गुरु रहमान सर छात्रों का झुठा सपना दिखाकर अपनी दुकान जमाने में हैं. वो बच्चों को गुमराह करने का काम करते है. शिक्षक का काम छात्रों को शिक्षा देने का है. बता दें कि इससे पहले खान सर ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए कहा था कि वो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक जाएंगे. खान सर ने अभ्यर्थियों के हक के लिए अपनी किडनी बेचने की भी बात कही थी.