Home छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ी, 21 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले...

रेल यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ी, 21 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

8
0
Spread the love

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 21 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इसके पीछे नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य को वजह बताया है। 

ये ट्रेनें हुई रद्द

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक 26 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। दरअसल, रायपुर मंडल के रायपुर-दुर्ग सेक्शन के अंतर्गत सरोना-कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के साथ अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा, जिसके चलते ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। 

रायपुर से गुजरने वाली ये 21 ट्रेनें रद्द

रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08701) रायपुर से रवाना होने वाली 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08702) दुर्ग से रवाना होने वाली 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08707) 28 और 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08708) 28 और 29 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08709) 28 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर (08710) 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08717) 28 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08718) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08725) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08726) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08721) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08723) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर (08724) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।