Home देश धनबाद के लखनपुर में खेत से युवक का मिला शव, हत्या का...

धनबाद के लखनपुर में खेत से युवक का मिला शव, हत्या का मामला अवैध संबंधों से जुड़ा

10
0
Spread the love

धनबाद: धनबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की हत्या उसके ही सबसे अच्छे दोस्त ने कर दी. युवक दोस्त के घर पर करीब 4 महीने से रह रहा था और 7 दिनों से लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय टीकला सिंह के रूप में हुई है. टीकला करीब 4 महीने से अपने जिगरी दोस्त कपिल के घर पर रह रहा था. पुलिस ने जब कपिल से पूछताछ की, तो यह खुलासा हुआ कि 6 दिन पहले कपिल ने अपनी दोस्त की हत्या कर दी थी और शव को मंदिर के पास एक खेत में दफना दिया.

शराब पार्टी के बाद चाकू से की हत्या

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि टीकला की हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी. घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने कपिल से सख्ती से पूछताछ की. कपिल ने बताया कि उसने टीकला को शराब की पार्टी के बाद चाकू से हत्या कर दी और शव को पास के खेत में दफना दिया. हत्या के बाद, पुलिस ने कपिल की निशानदेही पर शव को उस खेत से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है.

टीकला का आपराधिक इतिहास

टीकला का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह 4 महीने पहले बेल पर जेल से बाहर आया था और तब से वह कपिल के साथ रह रहा था. टीकला पर हत्या, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज थे. 2015 में गोमो में मकसूद नामक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या करने का आरोप भी उस पर था. टीकला की हत्या में उसके अपने गैंग के कुछ लोग भी शामिल हो सकते है.