Home छत्तीसगढ़ बीडीएफ (BDF) लस्सी के पैकेट में मिले कीड़े, खाद्य विभाग ने जांच...

बीडीएफ (BDF) लस्सी के पैकेट में मिले कीड़े, खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजे नमूने

8
0
Spread the love

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पैक्ड लस्सी में कीड़े मिले हैं. ग्राहक ने दुकान से बीडीएफ लस्सी के पांच बंद डिब्बे खरीदे थे. जब उन्हें खोला गया तो उनमें कीड़े मिले. जिसका वीडियो भी बनाया गया है. उक्त वीडियो के साथ ही पैक्ड लस्सी में कीड़े निकलने की शिकायत की गई है. इसके बाद इसकी जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग ने इसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. दंतेवाड़ा बाजार में बिकने वाली बीडीएफ के उत्पाद लस्सी में कीड़े निकलने की शिकायत की गई थी. ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी से की. उन्होंने लस्सी के 5 बंद डिब्बों से कीड़े निकलने का वीडियो भी बनाया।

इसके बाद संबंधित दुकान से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं उपभोक्ता द्वारा दिए गए सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. बस्तर डेयरी फार्म में लापरवाही का मामला जगदलपुर में चल रहे बस्तर डेयरी फार्म (बीडीएफ) द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. बस्तर डेयरी फार्म ने दंतेवाड़ा जिले की एक दैनिक जरूरत की दुकान में लस्सी तैयार की है. शिकायतकर्ता ने इस बीडीएफ लस्सी में कीड़े मिलने के बाद वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई है।

बस्तर संभाग में सप्लाई

बस्तर डेयरी फार्म के दूध उत्पाद पूरे बस्तर संभाग में सप्लाई किए जाते हैं। गुरुवार को एक ग्राहक ने दंतेवाड़ा की एक डेली नीड्स दुकान से बीडीएफ लस्सी खरीदी। जैसे ही उपभोक्ता ने इस लस्सी को खोला तो उसमें कीड़े निकले। उसने इसकी शिकायत दुकानदार से की। पुरानी तारीख पर तैयार की गई इस केसर लस्सी के एक नहीं बल्कि 5 डिब्बों में कीड़े नजर आए। इसके बाद उपभोक्ता ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

21 दिन बाद आएगी सैंपल रिपोर्ट

बीडीएफ कर्मचारियों ने दुकान से कीड़े वाली लस्सी के डिब्बे हटा दिए हैं। खाद्य विभाग ने दुकानों से बीडीएफ लस्सी के पैक डिब्बे सैंपल के तौर पर जब्त कर लिए हैं। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट 21 दिन में आएगी। इसके बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन का कहना है कि शिकायतकर्ता ने वीडियो के जरिए शिकायत की है।