Home छत्तीसगढ़ भाजपा नेता के बेटे का अपहरण की कोशिश, असफल होने पर बेरहमी...

भाजपा नेता के बेटे का अपहरण की कोशिश, असफल होने पर बेरहमी से पीटा

9
0
Spread the love

दुर्ग। जिले के भिलाई में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद रॉबर्ट कामिल के बेटे उत्कर्ष एंथनी का अपहरण करने की कोशिश की गई। जब आरोपी युवक उसे अपहरण नहीं कर पाए, तो उन्होंने हॉकी डंडे से उत्कर्ष को बेरहमी से पीटा और फिर मौके से फरार हो गए। घटना देर रात 12 बजे की है, जब उत्कर्ष अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। आरोपी अनीश उड़िया नामक युवक तीन-चार फोर व्हीलर गाड़ियों में करीब 10-12 लड़कों के साथ मौके पर पहुंचे। आते ही उन्होंने उत्कर्ष से गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। उत्कर्ष ने शोर मचाया और बचाव करने का प्रयास किया, जिससे आरोपी उसे अपहरण नहीं कर पाए। इसके बाद आरोपियों ने हॉकी, राड और डंडा लेकर उत्कर्ष को घर के बाहर ही गिराकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर आए और रॉबर्ट कामिल को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 को फोन किया और अपने बेटे को आरोपियों से बचाया। घायल उत्कर्ष को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक भिलाई नगर पुलिस शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।