Home देश ग्रेटर नोएडा में किसानों ने 30 दिसंबर को महापंचायत का किया ऐलान,...

ग्रेटर नोएडा में किसानों ने 30 दिसंबर को महापंचायत का किया ऐलान, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि

10
0
Spread the love

नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा ने 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करने का निर्णय लिया है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के शामिल होने की संभावना है. यह आयोजन किसानों के मुद्दों को उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है.

कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील किया

किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए मोहियापुर में किसानों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह ने की, जबकि संचालन राजीव मलिक ने किया. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिल सके. किसानों की बैठक के बाद, कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. गुरुवार को कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, ताकि किसानों को वहां पहुंचने से रोका जा सके. पुलिस ने बेरिकेडिंग की व्यवस्था की थी, जिससे किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. 

64.7% मुआवजा और 10% प्लॉट नहीं दिए गए

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे. इस बीच, नोएडा प्राधिकरण द्वारा 'नोएडा आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. सीवर के क्षतिग्रस्त मेनहोल और खुली नलियों जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई.