Home छत्तीसगढ़ विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से...

विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा है समस्या का समाधान

9
0
Spread the love

स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य करवाया गया

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्याओं का निराकरण हो रहा है। जोन 8 के वार्ड क्रमांक 69 निवासी  दीपक साहू ने स्ट्रीट लाइट नहीं जलने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि वार्ड के सत्यम बिहार कलोनी में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास महीनेभर से स्ट्रीट लाइट खराब है। जिससे रात में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पडता है।  इसको लेकर उन्होंने स्थनीय प्रशासन से भी शिकायत किया। लेकिन वहां से भी कार्य न होने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर  स्थित जन समस्या निवारण कॉल सेंटर मे फोन किया किया।  जिसके बाद सम्बंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियो ने मामले की जानकारी ली साथ ही तत्काल स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया। इसकी जानकारी आवेदक  साहू को दी गई जिसके बाद उन्हांेने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया ।