Home धर्म नए साल में कब है गणेश चतुर्थी, करवा चौथ? देखें संकष्टी और...

नए साल में कब है गणेश चतुर्थी, करवा चौथ? देखें संकष्टी और विनायक चतुर्थी व्रत

6
0
Spread the love

नए साल 2025 का शंभारंभ 1 जनवरी दिन बुधवार से हो रहा है. नए साल में 12 संकष्टी चतुर्थी और 13 विनायक चतुर्थी व्रत रखे जाएंगे. इस तरह से नए साल 2025 कुल 25 चतुर्थी व्रत होंगे. चतुर्थी ति​​​थि के अधिपति देव भगवान गणेश हैं. इस दिन व्रत रखकर गणपति बप्पा की पूजा की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह​ के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखते हैं, जिसमें रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने का विधान है. वहीं हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है, लेकिन इसमें चंद्रमा का दर्शन वर्जित है. चंद्र दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगता है. नए साल में गणेश जयंती माघ माह में, भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी और कार्तिक माह में करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. कुमार भास्करवर्मा संस्कृत एवं पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय, नलबारी, असम के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश प्रसाद मिश्र से जानते हैं कि नए साल में चतुर्थी व्रत कब-कब है? आइए देखते हैं विनायक और संकष्टी चतुर्थी व्रत कैलेंडर 2025.

विनायक और संकष्टी चतुर्थी व्रत कैलेंडर 2025

पौष विनायक चतुर्थी: 3 जनवरी 2025, शुक्रवार
सकट चौथ या लंबोदर संकष्टी चतुर्थी: 17 जनवरी 2025, शुक्रवार

गणेश जयंती या माघ विनायक चतुर्थी: 1 फरवरी, 2025 शनिवार
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी: 16 फरवरी 2025, रविवार

फाल्गुन विनायक चतुर्थी: 3 मार्च 2025, सोमवार
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी: 17 मार्च 2025, सोमवार

चैत्र विनायक चतुर्थी: 1 अप्रैल 2025, मंगलवार
विकट संकष्टी चतुर्थी: 16 अप्रैल 2025, बुधवार

वैशाख विनायक चतुर्थी: 1 मई 2025, बृहस्पतिवार
एकदन्त संकष्टी चतुर्थी: 16 मई 2025, शुक्रवार

ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी: 30 मई 2025, शुक्रवार
कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी: 14 जून 2025, शनिवार

आषाढ़ विनायक चतुर्थी: 28 जून 2025, शनिवार
गजानन संकष्टी चतुर्थी: 14 जुलाई 2025, सोमवार

सावन विनायक चतुर्थी: 28 जुलाई 2025, सोमवार
बहुला चतुर्थी या हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी: 12 अगस्त 2025, मंगलवार

गणेश चतुर्थी या भाद्रपद विनायक चतुर्थी: 27 अगस्त 2025, बुधवार
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी: 10 सितम्बर 2025, बुधवार

अश्विन विनायक चतुर्थी: 25 सितम्बर 2025, बृहस्पतिवार
करवा चौथ या वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी: 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

कार्तिक विनायक चतुर्थी: 25 अक्टूबर 2025, शनिवार
गणाधिप संकष्टी चतुर्थी: 28 नवम्बर 2025, शनिवार

मार्गशीर्ष या अगहन विनायक चतुर्थी: 24 नवम्बर 2025, सोमवार
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी: 7 दिसम्बर 2025, रविवार

पौष विनायक चतुर्थी: 24 दिसम्बर 2025, बुधवार