Home मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में मनाया वीर बाल दिवस

भाजपा कार्यालय में मनाया वीर बाल दिवस

11
0
Spread the love

सीएम डॉ. मोहन बोले- गुरु गोविंद जी के बच्चों ने स्वाभिमान और देश की इज्जत को बचाया

भोपाल । सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लाइन विकास विरोधी है। केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम के ट्वीट पर कहा कि यह शब्द जरूर जयराम रमेश ने बोले हैं, लेकिन इसके पीछे राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी है। गुरुवार को भोपाल में स्थित बीजेपी कार्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐतिहासिक घटना को स्मरण करो तो आज भी सिहर जाते है। इस दुर्घटना को भूलना कभी संभव नहीं होगा। सिख धर्म के गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार पर कष्ट हुआ। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को दीवार में चुनवाना हजार साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन मुगलों ने हिंदू धर्म के लिए जितनी परीक्षा ले सकते थे। लेकिन बच्चों ने स्वाभिमान और देश की इज्जत को बचाया। परमात्मा से यही दुआ है कि जीवन में कभी ऐसी चीज फिर ना आए। मुख्यमंत्री ने शास्त्रों के साथ आए बच्चों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमने पाठ्यक्रम में बालकों की शहादत का किस्सा जोड़ा है। 26 दिसंबर को उन्हें याद करने का दिन है।

कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम डॉ मोहन यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार विकास विरोधी है। ये शब्द जरूर जयराम रमेश ने बोले हैं, लेकिन इसके पीछे राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पूरे देश में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। बीजेपी ने मंडल स्तर पर मनाए जाने का संकल्प लिया है। आज का दिन शहीदी दिवस है। दोनों बालकों को 9 वर्ष की आयु में दीवार में चुनवा दिया गया था। उनकी शहादत को याद करने के लिए यह दिन मनाया जा रहा है। उनकी वीरता लोगों तक पहुंचाई जाए, इसीलिए वीर दिवस मनाया जा रहा है। देश के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, उनके साहस और वीरता को प्रणाम कर आज उन्हें नमन करता हूं।