Home मनोरंजन भारती सिंह का शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के प्रीमियर की डेट...

भारती सिंह का शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के प्रीमियर की डेट आई सामने 

11
0
Spread the love

लाफ्टर शेफ सीजन 2 को लेकर फैंस काफी चर्चा कर रहे हैं। इस शो में फैंस भी बहुत पसंद करते हैं। इस शो में टीवी और बिग बॉस कुछ सितारे नजर आने वाले हैं। शो को भारती सिंह और जज हरपाल सिंह सोखी होस्ट करने वाले हैं। शो के दूसरे सीजन का प्रीमियर जनवरी में होने वाला है। 

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के शो को लेकर बिग बॉस 18 में भारती सिंह ने इस शो के दूसरे सीजन का एलान कर दिया। शो को जनवरी में प्रीमियर किया जाएगा। मन्नारा चोपड़ा के साथ भारती सिंह इस शो के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थी।
 
यह देखना रोमांचक होगा कि ये नए प्रतिभागी एक-दूसरे के साथ कैसे जुड़ते हैं। प्रशंसक पूर्व प्रतिद्वंद्वी अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में साझेदार के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का प्रीमियर जनवरी 2025 में होगा। प्रीमियर की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

पिछले शो में शामिल रहे ये सितारे
पिछले सीजन में कुछ बेहतरीन सितारे दिखने वाले हैं, शो में लाफ्टर शेफ के पहले शो कृष्णा, सुदेश, कश्मीरा, राहुल वैद्य, अली गोनी, अंकित लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख जैसे सितारे देखने को मिले। शो में हुए मजाक को फैंस बहुत पसंद करते हैं।