Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज का निर्माणाधीन दुर्गा मंडप तोड़ने पहुंचा प्रशासनिक अमला, तनाव का...

छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज का निर्माणाधीन दुर्गा मंडप तोड़ने पहुंचा प्रशासनिक अमला, तनाव का माहौल

7
0
Spread the love

बलरामपुर रामानुजगंज।

बलरामपुर रामानुजगंज नगर की 75 वर्ष पुरानी नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी पीपल चौक में विधायक मद से दुर्गा मंडप का निर्माण कराया जा रहा है मंगलवार को तनाव की स्थिति तब निर्मित हो गई जब तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक हमला जेसीबी लेकर दुर्गा मंडप के किनारे निर्माण को तोड़ने फहुचे।

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति एवं नगर वासियों के द्वारा यह कहते हुए जिसका विरोध किया जाने लगा कि पहले से यहां घूमटी लगता था वहां से करीब 2 से 3 फीट हम अंदर में निर्माण कार्य कर रहे हैं ऐसे में अनावश्यक रूप से प्रशासन की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। सुबह से लेकर देर शाम तक मध्य बाजार में तनाव की स्थिति निर्मित रही। गौरतलब है कि नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के द्वारा नगर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखने वाले दुर्गा मंडप  निर्माण कार्य कराया जा रहा है। करीब 3 दिन पहले कार्य को रोके जाने के मौखिक रूप से नायब तहसीलदार के द्वारा कहा गया था जिस पर समिति के लोगों ने कहा कि आप लिखित में दीजिए हम काम रोक देंगे परंतु लिखित में नहीं मिलने के बाद कार्य हो रहा था इस बीच मंगलवार को प्रशासनिक अमला जब जेसीबी से तोड़ने मौके पर पहुंचा तो तनाव की स्थिति हो निर्मित होकर देखते-देखते काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए एवं तोड़े जाने का विरोध करने लगे। काफी देर तक प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के लोगों एवं नगर वासियों के द्वारा अपनी बात रखी गई परंतु मामला हल नहीं हो सका।

प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से की मुलाकात
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता,शैलेश गुप्ता नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल विकास गुप्ता बिक्की ने मामले को लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम से मामले को लेकर बात की। प्रतिनिधि मंडल ने अनुरोध विरोध किया कि आप मौके पर आकर मुआयना कीजिए। पहले जितना में काबिज थे उससे कम में निर्माण हो रहा है।

लालचंद बाबू ने दान में दी थी जमीन
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय रहे स्वर्गीय लालचंद बाबू के द्वारा दुर्गा मंडप के लिए जमीन को दान में दी गई थी समिति के लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है वह दान की भूमि है शासकीय भूमि नहीं है ऐसे में प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से क्यों हस्तक्षेप किया जा रहा है हम लोग नहीं समझ पा रहे है।

पीपल चौक दुर्गा मंडप रखता है ऐतिहासिक महत्व
पीपल चौक दुर्गा मंडप नगर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। पूरे नगरवासियों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है। जैसे ही मध्य बाजार के लोगों को जेसीबी से प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तोड़ने जान के लिए आने की सूचना मिली काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा यहां 75 वर्षों से होते आ रहा है शासन के द्वारा राशि मिली जिससे कार्य हो रहा है वही कार्य होने से पहले नियमानुसार डीमार्केशन कराया गया था। वही जितना पर काबिज थे उससे कम जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है। अगल-बगल के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है उसके बाद भी कार्य को क्यों रुकवाया जा रहा है समझ से परे है।