Home देश दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, 11.50 लाख रुपये की...

दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, 11.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला

11
0
Spread the love

दिल्ली: ऑनलाइन ऑर्डर में दूध की थैली फटी आ गई। महिला ने इंटरनेट से नंबर सर्च किया तो 1 लाख रुपये गंवा दिए। वह बेटे के साथ अकाउंट फ्रीज कराने बैंक की ब्रांच में पहुंची। बैंक अफसर ने बची रकम सुरक्षित रखने के लिए FD की सलाह दी। महिला ने 15 लाख और 3 लाख की दो अलग-अलग FD बनवा ली। अगले ही दिन 15 लाख रुपये वाली तोड़ दी गई, जिससे 10 लाख 50 हजार रुपये निकल गए। कुल 11.50 लाख की ठगी के लिए पीड़िता बैंक अफसरों को भी जिम्मेदार मान रही हैं।

महिला से ठगों ने ली बैंक डिटेल

पीड़िता सुधा परिवार समेत मयूर विहार फेज़-1 में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को एक APPs के जरिए घर का सामान मंगवाया था। दूध की थैली फटी आने की कंप्लेंट करने के लिए इंटरनेट से नंबर सर्च किया। कॉल करने पर दूसरी तरफ वाले युवक ने उनसे बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकलवा ली। युवक ने 19 दिसंबर को वट्सऐप कॉल किया और फिर से कुछ डिटेल मांगी। इस दौरान उनका बेटा आ गया, जिसे शक हुआ। मां का फोन चेक किया तो करीब 8 फेल ट्रांजैक्शन के मेसेज आए हुए थे।

AXIS बैंक में ठगी का खुलासा

बेटा उन्हें तुरंत AXIS बैंक की मयूर विहार फेज-1 स्थित ब्रांच ले गया। बैंक कर्मचारी ने अकाउंट चेक किया तो पता चला कि 18 दिसंबर को दो बार में कुल 1 लाख रुपये निकाला जा चुका है। पीड़िता का दावा है कि रकम निकलने वाले यह दोनों मेसेज उनके फोन पर नहीं आए। लिहाजा उन्होंने बैंक कर्मचारी को अपना अकाउंट फ्रीज करने को कहा। बैंक कर्मचारी ने सेविंग अकाउंट में पड़ी रकम की FD कराने की सलाह दी, ताकि वह सुरक्षित रह सके। लिहाजा उन्होंने 15 लाख और 3 लाख की दो FD बनवा दी।

FD से 10.50 लाख रुपये की चोरी

बेटे ने 20 दिसंबर को उनका फोन चेक किया तो पता चला कि 15 लाख वाली FD तोड़ दी गई है, जिसमें से चार बार में 10.50 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। मां-बेटा फिर से बैंक गए। वहां दूसरा बैंक अफसर मिला, जिसने बैंक के कस्टमर केयर से बात करवाई। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव भावना ने उन्हें बताया कि 19 दिसंबर को फ्रॉड का पता चलने पर आपका अकाउंट ट्रांसफर करना चाहिए था। इंटरनेट और फोन बैंकिंग सर्विस बंद कर देनी चाहिए थी। एक सीनियर अफसर की सलाह पर 1930 पर कॉल कर कंप्लेंट दर्ज की।