Home मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के आह्वान पर 13 जनवरी से महाकुंभ में...

राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के आह्वान पर 13 जनवरी से महाकुंभ में प्रारंभ होगा एक थाली, एक थैला अभियान 

8
0
Spread the love

भोपाल। राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के आह्वान पर एक थाली एक थैला अभियान का शुभारंभ आगामी 13 जनवरी  से होगा।  इस अभियान को सफल बनाने के लिए भोपाल में व्यापारी और समाजों की बैठक कस्तूरबा नगर  में आयोजित की गई। इस बैठक में जैन समाज कस्तूरबा के अध्यक्ष एवं भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविंन्, ब्राह्मण समाज से सुरेन्द्र पांडे,राजेन्द्र दीक्षित, चंद्र मोहन गुरू, राजपूत समाज से देवेन्द्र सिंह, गीता उपेंद्र तोमर, किरार समाज से गोपाल धाकङ सुनील चौहान, वेश्य समाज से सूर्यकांत गुप्ता आदि उपस्थित हुए।
आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुम्भ पर्यावरण अनुकूल बने, हरित कुम्भ बने। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के आह्वान पर एक थाली एक थेला अभियान का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 से किया जा रहा है। महाकुंभ  जिसमें 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। स्वच्छता को लेकर यह अभियान हरित कुंभ (प्लास्टिक मुक्त कुंभ) एक थाली- एक थैला अभियान चलाया जा रहा है।