Home मनोरंजन वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर को कॉलेज में किया था रिजेक्ट, खुलासा...

वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर को कॉलेज में किया था रिजेक्ट, खुलासा किया अफसोस का कारण

10
0
Spread the love

Varun Dhawan-Shraddha Kapoor: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर दोनों ही बॉलीवुड फैमिली से हैं. इतना ही नहीं ये दोनों 8 साल की उम्र से दोस्त हैं. श्रद्धा को वरुण धवन पर बचपन में क्रश था और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स के बारे में एक्टर को बताय भी था. हालांकि यंग वरुण ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद श्रद्धा ने उन्हें पीटा भी था. हाल ही में अपने बचपन की यादों के बारे में वरुण धवन ने बातचीत की है.

वरुण धवन ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन की यादों को ताजा किया. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने नताशा को सिक्स्थ क्लास में देखा था तो कनेक्शन फील किया था.

श्रद्धा को आज भी याद है रिजेक्शन
वरुण धवन ने कहा- श्रद्धा की दसवीं बर्थडे की पार्टी थी. उसने मुझे अपने बर्थडे पर इनवाइट किया था और उसने फ्रॉक पहनी हुई थी. उस समय, वहां लगभग चार लड़के थे जो श्रद्धा को पसंद करते थे. यह एक बर्थडे की पार्टी थी, इसलिए हम सभी जंपिंग बैग में खेल रहे थे. अचानक, मुझे इन लड़कों से घिर गया, जिन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम्हें श्रद्धा क्यों पसंद नहीं है?'

वरुण ने आगे कहा- मैंने उनसे कहा, 'मुझे डांस कॉम्पिटिशन में दिलचस्पी है. वो बोले, 'नहीं, नहीं, तुम्हें उसे पसंद करना होगा.' मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं. ये वे लड़के थे जो उसे पसंद करते थे. उन्होंने मुझसे लड़ना शुरू कर दिया. मेरी पिटाई की गई. उसने उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा क्योंकि मैं उसका प्रपोजल अक्सेप्ट नहीं कर रहा था. लेकिन, मैंने भी उनकी पिटाई की. यह बहुत ही फिल्मी सीन था और फिर मैं डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने गया और उसे जीत भी गया. वह थर्ड आई थी.

बता दें श्रद्धा कपूर और वरुण धवन साथ में एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3 में काम कर चुके हैं.