Home मनोरंजन पत्नी के नाम का टैटू बनवाकर चर्चा में आए आयुष शर्मा, ट्रोल्स...

पत्नी के नाम का टैटू बनवाकर चर्चा में आए आयुष शर्मा, ट्रोल्स ने साधा निशाना

10
0
Spread the love

फिल्म ‘अंतिम’ से चर्चित हुए आयुष शर्मा को हाल ही में मुंबई में पैपराजी से रूबरू होते हुए देखा गया। वह अपने घर के बाहर पैपराजी को पोज देते हुए देखे गए। इस मौके पर उनके हाथ पर बना पत्नी अर्पिता के नाम टैटू नजर आ गया। 

आयुष शर्मा ने अपने हाथ पर जो टैटू बनवाया हुआ है, वह उनकी पत्नी अर्पिता के नाम का है। बहुत ही स्टाइलिश तरीके से अर्पिता का नाम, आयुष ने अपने हाथ पर लिखवाया हुआ है। इसके जरिए उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता के लिए प्यार का इजहार किया है। 

ट्रोल्स के टारगेट पर आए 
आयुष शर्मा ने पैपराजी को बताया कि अर्पिता के नाम का टैटू उन्होंने सालों पहले बनवा लिया था। लेकिन इसी टैटू की वजह से सोशल मीडिया पर कुछ लोग आयुष को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सलमान खान जैसा साला (पत्नी का भाई) मिलेगा तो आदमी सबकुछ करेगा। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने उल्टे-सीधे कमेंट आयुष शर्मा के हाथ पर बने टैटू को लेकर किए। पहले भी कई बार आयुष शर्मा और अर्पिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है, लेकिन दोनों एक खुशहाल शादी-शुदा जीवन गुजार रहे हैं। आयुष और अर्पिता के दो प्यारे बच्चे भी हैं।

आयुष शर्मा के करियर की बात की जाए तो वह एक फिल्म में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ करने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘क्वाथा’ बताया जा रहा है। वैसे आयुष शर्मा की अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली है। ‘अंतिम’ फिल्म में तो उनके साथ सलमान खान भी नजर आए थे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।