Home मनोरंजन Bigg Boss 18: घरवालों के रिश्ते हुए कमजोर, अविनाश-विवियन का खत्म हुआ...

Bigg Boss 18: घरवालों के रिश्ते हुए कमजोर, अविनाश-विवियन का खत्म हुआ भाईचारा

9
0
Spread the love

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले करीब आता देख घरवालों के रंग बदलते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में चुम को घर का नया टाइम गॉड बनाया गया था जिसके बाद राशन को लेकर नया बवाल शुरू हो गया था। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है।

प्रोमो में विवियन और अविनाश के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। इससे पहले ईशा सिंह के साथ भी उनकी बहस होते देखा गया था। दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है कि अविनाश आखिर कौन सा नया दांव खेलने वाले हैं। इस प्रोमो में उन्हें शो के लाडले पर जमकर बरसते देखा जा सकता है।

मंगलवार के एपिसोड में देखने को मिला कि चुम ने टाइम गॉड बनने के लिए घर का राशन दांव पर लगा दिया था। इसके बाद, सभी घरवाले चुम पर बुरी तरह बिफर पड़े थे। बिग बॉस चुम से कहते हैं कि वो घर में सारा बचा राशन स्टोर रूम में रख दें। सारा अपना राशन छिपाकर रख लेती हैं। वहीं सारा के पास बचे हुए राशन के अलावा चुम बाकी घर का राशन स्टोर रूम में रख देती हैं। हालांकि उनके फैसले से नाराज कंटेस्टेंट स्टोर रूम से राशन निकालकर खाने लगते हैं।

इसके बाद बिग बॉस चुम को सही फैसला न ले पाने के कारण उन्हें टाइम गॉड के पद से हटा देते हैं। साथ ही, घरवालों को बताते हैं कि जितना राशन बचा है वहीं, उनके पूरे हफ्ते का राशन होगा। वहीं शो के नए प्रोमो में भी विवियन और अविनाश के बीच राशन को लेकर ही कहासुनी होते देखा जा रहा है।

विवियन सबको बिग बॉस राशन से निकलवाने के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हम सारा राशन स्टोर रूम में रख देते हैं तो हो सकता है कि हमें डबल राशन मिल जाए।

इस पर अविनाश कहते हैं कि अब सबको महान बनना है। मैं नहीं सुन रहा किसी की। इसपर विवियन फिर राशन रखने की बात को आगे बढ़ाते हैं। तब रजत कहते हैं कि ये है कौन? फिर अविनाश विवियन से कहते हैं कि आप अपना इन्टेंशन सब पर थोप क्यों रहे हो? इसपर विवियन कहते हैं कि अगर तुझे लगता है कि थोप रहा हूं, तो मत फॉलो कर।

इस हफ्ते कौन होगा बेघर?
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि इस बार कौन-कौन घर के सदस्य नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के आधार पर टॉप 5 में पहले नंबर पर विवियन डीसेना हैं वहीं दूसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, तीसरे नंबर पर चाहत पांडेय, चौथे नंबर पर रजत दलाल और पांचवें नंबर पर कशिश कपूर आ गई हैं। इस लिहाज से अगर एविक्शन हुआ था सारा आरफीन खान पत्ता घर से कट सकता है।