Home छत्तीसगढ़ गांजा तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी, गिरफ्तार करने के बाद थाने से...

गांजा तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी, गिरफ्तार करने के बाद थाने से पेट्रोलिंग टीम बुलाई

14
0
Spread the love

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में गांजा की शिकायत पर तत्कालीन टीआई को निलंबित कर दिया गया था। इसके बावजूद मोहन नगर थाना क्षेत्र में गांजा सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दो आईपीएस अफसरों ने मिलकर घटना स्थल तितुरडीह में दबिश दी। वहां महिला आरोपी सुमन बारले, रामबाई बारले और शैलेंद्र पांडे और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) 27(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

तीन महिलाओं के साथ एक लाख रुपए का गांजा जब्त

एसपी जितेंद्र शुक्ला को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। उन्होंने सीएसपी चिराग जैन और आईपीएस राहुल बंसल को गोपनीयता बरतते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोनों ने आरोपी सुमन बारले और पति शैलेंद्र पांडे को तितुरडीह नयापारा मेश्राम भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों से पूछताछ के दौरान सिंधिया नगर से दो नाबालिगों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 16 किलो 782 ग्राम गांजा और 68 हजार 200 रुपए नकद जब्त किए गए। इसके बाद मौके से गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक और स्कूटर भी जब्त किया गया।

एसपी मौके पर पहुंचे

सीएसपी चिराग जैन ने एसपी जितेंद्र शुक्ला को सूचना दी। मौके पर बोरियों में 16 किलो गांजा मिला। एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर को कार्रवाई के लिए सूचना दी गई। प्रभारी अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ पहुंचे और निरीक्षक विजय यादव की मदद से मामले में कार्रवाई की।

क्राइम ब्रांच और थाने की पेट्रोलिंग को नहीं लगी भनक

महिला लंबे समय से गांजा तस्करी कर रही थी। मोहन नगर पेट्रोलिंग और दुर्ग क्षेत्र की क्राइम ब्रांच टीम को भनक तक नहीं लगी। उनके सूचना तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि महिला ने कई पुलिसकर्मियों के नाम बताए हैं। थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि तितुरडीह में अवैध रूप से शराब बेचने वालों की सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर दबिश दी। आरोपी रामबाई बार्ले, दीपाली बार्ले, तितुरडीह निवासी के कब्जे से 27 क्वार्टर शराब के साथ 30,940 रुपए नगद जब्त किया गया। एएसपी सिटी दुर्ग अभिषेक कुमार झा ने बताया कि सूचना पर सीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 16 किलो गांजा जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में किसकी संलिप्तता हो सकती है, इसकी जांच की जा रही है। नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।