Home देश सीलमपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सीलमपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

8
0
Spread the love

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बीती रात सीलमपुर इलाके में एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक वांछित अपराधी तालिब को दबोच लिया है। आरोपी हत्या के मामले में फरार था। पुलिस ने आगे बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए अपराधी को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक गोली पुलिस कर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी थी। पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल मिली है।