Home मध्यप्रदेश पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक, छः साल से विवाद के...

पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक, छः साल से विवाद के बावजूद रह रहे थे साथ साथ 

11
0
Spread the love

इन्दौर, विगत 6 साल से चल रहे विवाद के बावजूद साथ रह रहे पति पत्नी के विवाद की परिणिति आखिरकार एसिड अटैक के रूप में उस समय सामने आई जब एक हैरतअंगेज घटनाक्रम में पत्नी ने अपने पति पर एसिड अटैक कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा अपने पति पर यह एसिड अटैक उस समय किया गया जब वह बाथरूम में नहाने के पहले ब्रश करने के लिए गया था वहां पीछे से पहुंची उसकी पत्नी ने उस पर एसिड अटैक किया और फरार हो गई। पति के मदद के लिए चिल्लाने पर पहुंचे पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर गये। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। चंदन नगर थाना पुलिस के अनुसार, घटना थाना क्षेत्र स्थित नंदन नगर की है जहां सोमवार सुबह करीब 7 बजे मुकेश पिता प्यारेलाल सुरागे पर उसकी पत्नी निर्मला ने उस समय एसिड फेंक दिया जब वह बाथरूम में था घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल से एमवाय रेफर किया गया है। घटना के बारे में पुलिस को मुकेश ने बताया कि पिछले छः सालों से विवाद के बावजूद साथ साथ रह रहे वह और उसकी पत्नी अलग-अलग सोते हैं। उनके चार बच्चे भी हैं, जो उनके साथ रहते हैं। वह मजदूरी करता है।‌‌ रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह जब वह बाथरूम में ब्रश कर रहा था, तभी पीछे से उनकी पत्नी निर्मला ने उस पर एसिड डाल दिया। और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गईं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी निर्मला की तलाश कर रही है।